Skip to main content

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स Make Money Blogging tutorial Hindi


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स Make Money Blogging tutorial Hindi
Tips to earn money by blogging in india
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स ! Make Money Blogging tutorial Hindi , Do you want to know How to Make Money Blogging tutorial Hindi for beginners? Do You Know how to earn from blog?
आज का यह पोस्ट हमारे Newbie ब्लॉगर मित्रो के लिए है जो अपने एडमिन इस बात से चिंतित रहता है कि उसके blog का popularity कैसे बढे और कब उसके blog से उसे कुछ कमाई हो। 
अगर आप अपना blog या website बनाना चाहते हैं या अभी तक आपने अपना website नहीं बनाया है तो पहले इस पोस्ट को डिटेल में पढ़ें- 
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं ! तो मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूँ कि आपके मन के अन्दर अपने blog से जल्द से पैसे कमाने का जो लड्डू फूट रहा है उसे भी में जनता हूँ? पर असलियत मैं ऐसा कुछ नहीं है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना कैंटीन में बैठ कर कोल्ड ड्रिंक पीने जितना आसान काम नहीं है।
इसके लिए समयकड़ी मेहनत और नियमशीलता की जरूरत होती। पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुँच जाते हैं तो हम कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते ब्लॉग्गिंग आपको किस हद तक सफलता दिला सकता है।
BOLGGING TO EARN MONEY FROM ADSENSE

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स Make Money Blogging tutorial in Hindi – What is blog writing & make money

आज हम आपको 10 ज़बरदस्त तरीके बताएँगे जो आपको अपने blog से पैसे कमाने में मददगार साबित होंगे – 

#1. सबसे पहले तो Adsense Ads के लिए आज ही अप्लाई करें

Adsense गूगल का एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो किसी भी सही website पर Ads पब्लिश करने की सुविधा देता है। Ads पर लोगों द्वारा क्लिक होने पर पब्लिशर को Adsense से Revenue प्राप्त होता है। Adsense दुनिया में सबसे ज्यादा Revenue देने
करने के लिए Google Ads के Terms और Privacy Policy को पढना बहुत ही आवश्यक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिना Google के टर्म्स को पूरा किये किसी भी website को Google Adsense से Publisher Approval नहीं मिलता है।
अगर आपके website को Approval मिल जाता है तो यह भी ध्यान देना जरूरी है कि क्या आप Ads को सही स्थान पर अपने website पर पब्लिश कर रहें हैं या नहीं। अगर आपने अपने website पर Adsense के विज्ञापनों को उनके Terms के अनुसार Put नहीं किया है तो भी आपको Google Adsense आपके Account को block करके दण्डित कर सकता है।

#2. दुसरे बैनर विज्ञापन (Other Banner Ads)

किसी कारण से अगर आपको Adsense से अप्रूवल नहीं मिल पता है तो इन्टरनेट पर और भी बहुत सारे Ads नेटवर्क website हैं जो विज्ञापन को ऑनलाइन प्रकाशित करने की सुविधा देतीं है और अच्छा पैसा कमाने का मौका भी।

#3 एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate networks)

अगर आपके website का Traffic बहुत ज्यादा है तो पैसे कमाने के लिए Advertising Network को ना चुन कर कोई भी अच्छा Affiliate Network चुनना ही सही होगा। किसी भी अच्छी कंपनी के उत्पादों Products को अपने website के माध्यम से बिकवाने को Affiliate Marketing कहते हैं। ऐसे में उत्पाद वाली कंपनी website Owner को उस Product के मूल्य का कुछ Percent कमीशन के रूप प्रदान (pay) करती है।
आप अपने website पर कई तरीकों से Affiliate Ads डाल सकते हैं जैसे अपने पोस्ट के अन्दर, साइड बार में, लिंक ads के माध्यम से और आप Pop Up Ads के द्वारा।

#4 Ebook लिखना और Ebook बेचना

अगर आप एक अच्छे लेखक हैं और अपनी किताबों को बेचना चाहते हैं तो अपना blog बनाना एक बहुत ही अच्छा blog पर दूसरों के ebook को भी एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी बेच सकते हैं।

#5 दूसरों के Ads और Link अपने website पर Advertise कर के

बहुत सारे website होते हैं जिनको अपने website के लिए Paid ट्रैफिक की आवश्यकता होती है ऐसे में वो उन website की मदद लेते हैं जो कुछ पैसे ले कर कुछ समय के लिए आपके website का लिंक या बैनर अपने website पर put करते हैं।
अगर आप अपने website को बहुत ही अच्छा और सफल बना कर ढेर सारा ट्रैफिक अपने website पर ला सकते हैं तो आप भी Paid Link Ads अपने website पर लगा सकते हैं और पैसे कम सकते हैं।

#6 अपने website को बेच दें (Sell your Blog or Website)

अगर आपके website का Earning अच्छा है पर आप उस website के साथ आगे बढ़ना नहीं चाहते और छोड़ना चाहते हैं तो  जैसी websites पास आप अच्छे दाम में बेच सकते हैं।

#7 सॉफ्टवेर और एप्प्स (Software and Apps)

अगर आप सॉफ्टवेर बनाना या डिजाईन करना जानते हैं तो अपने website पर बेच सकते हैं। एंड्राइड एप्प्स, विंडोज एप्प्स  या किसी भी दुसरे प्लेटफार्म का क्यों ना हो।

#8 स्पॉन्सर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

लोग अपने  blog में तो पोस्ट लिख सकते है पर उसमें पैसे कमाने में ज्यादा समय लगता है क्योंकि इन्टरनेट पर किसी भी नए website को ट्रैफिक लाने के लिए अच्छे Keyword वाले पोस्ट की ज़रुरत होती है और  लोगों के ज़रुरत के अनुसार लिखना पड़ता है।
ऐसे में जल्द से पैसे कमाने का नया ज़रिया है दुसरे website के लिए Paid पोस्ट या स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिखना। अगर आपके के website पर प्रतिदिन लाखों के पैमाने में लोग visit करते हैं तो Sponsored पोस्ट से आप बहुत पैसे कम सकते हैं। स्पॉन्सर्ड पोस्ट में blog या website का Admin/Author किसी भी दुसरे उत्पाद या कंपनी के विषय में अपने blog पर एक डिटेल्ड पोस्ट लिखता है जिसके लिए उस website owner को पहले से ही Amount Paid किया जाता है।

9. अपने website पर डोनेशन पैनल डालें (Donation Panel)

अपने website के side bar या निचे के Tabs में अपने website के Readers के लिए आप चाहें तो Donation Panel डाल सकते हैं। चाहें आप 1 रुपए कमायें या 1 लाख पैसे टी पैसे हैं।

10. ऑनलाइन सर्विस (Providing online Services)

आप अपने blog या website पर कई प्रकार के ऑनलाइन सर्विस भी प्रदान कर सकते हैं। आप अपने website या blog को एक Community के जैसे भी बना सकते हैं जहाँ लोग अपने मुश्किलों को सुलझा सकें। आप अपने website पर कई प्रकार के Tools प्रदान कर सकते हैं जिनसे लोगों को ऑनलाइन की problem हल करने में मदद मिल सके। आप अगर अध्यापक हैं तो ऑनलाइन अपने website पर  छात्रों को पढ़ा भी सकते हैं। अगर आप एक डॉक्टर हैं तो ऑनलाइन patient के मुश्किलों का हल निकाल सकते हैं।

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog, Blogging Se Online Income generate karne ke liye Step by Step full Guide in Hindi.
आज के युवा Blogging में अपना Primary Career चुन रहे हैं. इसका मतलब है Blogging से इतनी कमाई तो जरूर होती है जिससे घर खर्च चल सकें. कुछ Bloggers का कहना है मैं सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए Blogging शुरू किया हूँ. दोस्तों ऐसा नहीं है Full Time Bloggers के साथ साथ Part-Time Bloggers भी लाखों में कम रहे हैं. जाहिर सी बात है जब तक पैसा नहीं आएगा कोई मदद नहीं करने वाला है. earn
o     

10 Ways to Earn Money

Blogging से कमाई का तरीका अलग है Bloggers Direct User से कोई भी amount नहीं लेते हैं लेकिन Indirect तौर पर Bloggers की Income Users पर ही निर्भर करता है. यदि Blogging में Career बनाने की सोच रहे हो तो यह सही समय है. क्यूंकि अभी हिंदी भाषा में Content की कमीं है. यदि हिंदी भाषा में Blogging की शुरुआत करते हो तो सफलता जल्दी Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog, Blogging Se Online Income generate karne ke liye Step by Step full Guide in Hindi.
आज के युवा Blogging में अपना Primary Career चुन रहे हैं. इसका मतलब है Blogging से इतनी कमाई तो जरूर होती है जिससे घर खर्च चल सकें. कुछ Bloggers का कहना है मैं सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए Blogging शुरू किया हूँ. दोस्तों ऐसा नहीं है Full Time Bloggers के साथ साथ Part-Time Bloggers भी लाखों में कम रहे हैं. जाहिर सी बात है जब तक पैसा नहीं आएगा कोई मदद नहीं करने वाला है.
Contents [hide]
o     

10 Ways to Earn Money

Blogging से कमाई का तरीका अलग है Bloggers Direct User से कोई भी amount नहीं लेते हैं लेकिन Indirect तौर पर Bloggers की Income Users पर ही निर्भर करता है. यदि Blogging में Career बनाने की सोच रहे हो तो यह सही समय है. क्यूंकि अभी हिंदी भाषा में Content की कमीं है. यदि हिंदी भाषा में Blogging की शुरुआत करते हो तो सफलता जल्दी मिल सकती है.
Make money Online

Earn Money in Hindi

Blogging से Online Income के कई तरीके है. लेकिन सभी तरीकों के बारे में नए ब्लॉगर को पता नही होता है. इस Post में Blogging से पैसा कमाने के Top 10 तरीका के बारें में आप से बात करूँगा. साथ ही यह जानेंगे Blogging से Extra Income कैसे generate किया जाये. Reliance Jio ने  India में Internet क्रांति ला दिया है. एक समय था जब Data Pack Recharge के लिए सोचना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Reliance Jio ने कई को YouTube Celebrity तक बना दिया. जब ये लोग लाखों में कम रहे हैं तो आप हजारों में तो कमा ही सकते हैं. आज के Modern Era में हर कोई Earn From home चाह रहा है. Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ब्लॉगिंग सबसे अच्छा तरीका है.
Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें Case Study
Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers
Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi
ब्लॉगिंग कर easily घर से काम कर online कमा सकते हो. इसके लिए ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसमे अच्छे High Quality content publish करना होगा, जिससे ब्लॉग की traffic बढ़ेगी और Blogging में Traffic = Money होता है. इससे पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. इसमें per click के पैसे मिलते हैं. हिंदी Bloggers के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन इसके अलावे भी  कई तरीका है जिसके बारें में इस Post में विस्तार से जानेंगे.
Blogging में मेहनत करोगे तो Monthly Income तो मिलेगा साथ ही Royalty Income भी मिलेगा. Blog से पैसा कमाने के लिए Traffic चाहिए जितना ज्यादा Traffic उतना ही ज्यादा पैसा. Blogging के शुरुआती दिनों में मुझे Google Adsense Income के बारें में भी पता नहीं था. उस वक़्त मैं local Ad लगता था.

Blogging से Extra Income के लिए Top 10 तरीका

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है ! लेकिन उसके लिए मेहनत कोई नहीं करना चाहता है. Blogging से कमाने के लिए Hard Work के साथ Smart Work करना होगा. Blogging से पैसा कमाने के लिए Patience का होना भी बहुत जरूरी है. सब्र करो सब्र का फल मीठा होता है.

1. Direct Advertisements

No Doubt Adsense सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इसमें Publisher (Bloggers) को Total Advertisement Cost का 60% to 70% ही मिलता है. यदि Direct Advertisement में involve होते हो तो कुछ ज्यादा कम सकते हो. Adsense का Term Condition से सभी bloggers जरूर अवगत होंगे. Direct Advertising में Client से direct interaction होता है. Direct Advertisement के लिए Blog की Traffic अच्छी होनी चाहिए. जिस City से आप belong करते हो वहाँ का Local Ad आसानी से मिल सकता है. इसके लिए थोड़ी सी marketing Skills की जरूरत है. Check करें आपका Blog किस Keyword पर Top Rank पर आता है. Same Business owner से बात करें.

2. Affiliate Marketing :

Internet की दुनिया में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी Source से किसी के Product या Company को Recommend करता है तो Company उस बन्दे को कुछ Amount Commission के रूप में देता है.यह Commission व्यक्ति के द्वारा किये गये Sale का कुछ प्रतिशत होता है. या कुछ Fix Amount भी हो सकता है. इस तरह के Marketing को Affiliate Marketing कहते हैं Affiliate Marketing के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें.

3. Referral Income :

Referral Income भी Affiliate Income जैसा ही होता है लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना है की Affiliate Per Sale के लिए Pay करता है जबकि Referral Per Join के लिए Pay करता है. join का मतलब Signup से है. Blog से पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही Simple तरीका है. अगले Post में Referral Program Program Provide करने वाले Company का List Publish कर दूंगा.

4. Paid Reviews :

Paid reviews से पैसा कमाना थोड़ा कठिन है. क्यूंकि Paid Reviews से कमाने के लिए Blog का Popular और Authentic होना जरूरी है. लेकिन यदि कोई Blogger अपनी credibility बना लेता है तो Paid Reviews मिलने लग जाता है. Niche के according Paid Review मिलता है. यदि paid Review जल्दी चाहिए तो Micro Niche Blogging पर काम करना होगा.
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

5. Infolinks :

आप में से कई लोग infolink का Ad कई ब्लॉग पर देखें होंगे. infolinks भी CPC Network है मतलब per click का पैसा पे करता है. Adsense का Ad साफ साफ पता चलता है यह Adsense का Ad है लेकिन, infolink का Ad in Line Ad होता है जो पता नहीं चलता यह Ad है. infolinks हिंदी Bloggers के लिए उपयुक्त नहीं है. Hinglish Blogger के लिए यह उपयुक्त है. यह adsense का best alternative है.
मिल सकती है.
earn money
Figure 1 earn money

Earn Money in Hindi

Blogging से Online Income के कई तरीके है. लेकिन सभी तरीकों के बारे में नए ब्लॉगर को पता नही होता है. इस Post में Blogging से पैसा कमाने के Top 10 तरीका के बारें में आप से बात करूँगा. साथ ही यह जानेंगे Blogging से Extra Income कैसे generate किया जाये. Reliance Jio ने  India में Internet क्रांति ला दिया है. एक समय था जब Data Pack Recharge के लिए सोचना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Reliance Jio ने कई को YouTube Celebrity तक बना दिया. जब ये लोग लाखों में कम रहे हैं तो आप हजारों में तो कमा ही सकते हैं. आज के Modern Era में हर कोई Earn From home चाह रहा है. Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ब्लॉगिंग सबसे अच्छा तरीका है.
Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें Case Study
Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers
Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi
ब्लॉगिंग कर easily घर से काम कर online कमा सकते हो. इसके लिए ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसमे अच्छे High Quality content publish करना होगा, जिससे ब्लॉग की traffic बढ़ेगी और Blogging में Traffic = Money होता है. इससे पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. इसमें per click के पैसे मिलते हैं. हिंदी Bloggers के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन इसके अलावे भी  कई तरीका है जिसके बारें में इस Post में विस्तार से जानेंगे.
Blogging में मेहनत करोगे तो Monthly Income तो मिलेगा साथ ही Royalty Income भी मिलेगा. Blog से पैसा कमाने के लिए Traffic चाहिए जितना ज्यादा Traffic उतना ही ज्यादा पैसा. Blogging के शुरुआती दिनों में मुझे Google Adsense Income के बारें में भी पता नहीं था. उस वक़्त मैं local Ad लगता था.

Blogging से Extra Income के लिए Top 10 तरीका

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है ! लेकिन उसके लिए मेहनत कोई नहीं करना चाहता है. Blogging से कमाने के Smart Work करना होगा. Blogging से पैसा कमाने के लिए Patience का होना भी बहुत जरूरी है. सब्र करो सब्र का फल मीठा होता है.

1. Direct Advertisements

No Doubt Adsense सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इसमें Publisher (Bloggers) को Total Advertisement Cost का 60% to 70% ही मिलता है. यदि Direct Advertisement में involve होते हो तो कुछ ज्यादा कम सकते हो. Adsense का Term Condition से सभी bloggers जरूर अवगत होंगे. Direct Advertising में Client से direct interaction होता है. Direct Advertisement के लिए Blog की Traffic अच्छी होनी चाहिए. जिस City से आसानी से मिल सकता है. इसके लिए थोड़ी सी marketing Skills की जरूरत है. Check करें आपका Blog किस Keyword पर Top Rank पर आता है. Same Business owner से बात करें.

2. Affiliate Marketing :

Internet की दुनिया में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी Source से किसी के Product या Company को Recommend करता है तो Company उस बन्दे को कुछ Amount Commission के रूप में देता है.यह Commission व्यक्ति के द्वारा किये गये Sale का कुछ प्रतिशत होता है. या कुछ Fix Amount भी हो सकता है. इस तरह के Marketing को Affiliate Marketing कहते हैं Affiliate Marketing के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें.

3. Referral Income :

Referral Income भी Affiliate Income जैसा ही होता है लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना है की Affiliate Per Sale के लिए Pay करता है जबकि Referral Per Join के लिए Pay करता है. join का मतलब Signup से है. Blog से पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही Simple तरीका है. अगले Post में Referral Program Program Provide करने वाले Company का List Publish कर दूंगा.

4. Paid Reviews :

Paid reviews से पैसा कमाना थोड़ा कठिन है. क्यूंकि Paid Reviews से कमाने के लिए Blog का Popular और Authentic होना जरूरी है. लेकिन यदि कोई Blogger अपनी credibility बना लेता है तो Paid Reviews मिलने लग जाता है. Niche के according Paid Review मिलता है. यदि paid Review जल्दी चाहिए तो Micro Niche Blogging पर काम करना होगा.
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?
[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

5. Infolinks :

आप में से कई लोग infolink का Ad कई ब्लॉग पर देखें मतलब per click का पैसा पे करता है. Adsense का Ad साफ साफ पता चलता है यह Adsense का Ad है लेकिन, infolink का Ad in Line Ad होता है जो पता नहीं चलता यह Ad है. infolinks हिंदी Bloggers के लिए उपयुक्त नहीं है. Hinglish Blogger के है.



Comments

Popular posts from this blog

gta 5 mods

in gta 5 cheats gta 5 mods gta 5 ps3 cheats gta 5 cheats xbox 360 gta 5 cheats ps3 gta 5 ps3 cheats Grand Theft Auto V this is the best rockstar series game    Download Free Full Game Setup for Windows  is the 2015 edition of Rockstar GTA  video game series  developed by Rockstar North and published by Rockstar Games. It was released in September 2013 for the PlayStation 4, PlayStation 3, Xbox 360, Xbox One and Microsoft Windows.  GTA 5  is the most latest in the  Grand Theft Auto series .  GTA 5 and this game have a very smooth graphics and this refresh rate of above 60 fps and   received reviews by many critics who praised the music, story and gameplay.  Grand Theft Auto V  broke industry sales records and became the fastest-selling game product in history at the time. The player controls the criminal  Michael De Santa, Trevor Philips  and  Franklin Clinton  and completes  GTA V missions . The player may run, jump, or drive vehicles to  Los Santos  and has th

how to download youtube video in hd and convert in mp3 or mp4

Hii friends I hope you are all right  The best ever website ever made before ?????????? how to download youtube videos and songs for free and convert in mp3 or mp4 for free ?????? here a website for you    go and download video for free and convert in mp3 also ...................?  YouTube to Mp3 By using our converter you can easily convert YouTube videos to mp3 (audio) or mp4 (video) files and download them for free - this service works for computers, tablets and mobile devices. The videos are always converted in the highest available quality. Please note that we can only convert videos up to a length of 1 hour - the limitation is necessary, so the conversion of any video will not take more than a couple of minutes. Our service is for free and does not require any software or registration. By using our service you are accepting our  terms of use . To convert a video, copy the YouTube video URL into our converter, choose a format and click the convert bu